देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक की सभी नदियां उफान पर हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में नदियों की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से साझा की गई है। फिलहाल नदियों में बाढ़ जैसे हालत के चलते कुछ राज्यों में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिन इलाकों में नदियों से बाढ़ के हालात बने हैं वहां पर केंद्र सरकार में इस रिपोर्ट के आधार पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगातार उफनती नदियों पे निगरानी रखने को कहा है जिससे हर मुसीबत से निपटा जा सके।
फोटो इंटरनेट मीडिया
बीते कुछ दिनों से नदियों में बढ़े जलस्तर के चलते असम पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लगातार बाढ़ के हालात बने हुए थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की अलग-अलग नदिया भी उफान पे थीं जिसके कारण जबरदस्त नुकसान हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें