ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा,राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा, इंद्रा नगर पूर्वी भाग,शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौजाजाली और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली में बनाए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया साथ ही ए आर ओ एपी बाजपेई को पोलिंग बूथों पर सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर बिजली पानी की व्यवस्था के साथ ही बुजुर्ग,दिव्यांग और गर्भवती मतदाताओं के बैठने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जायेगा साथ ही हर बूथ पर शौचालय और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी 

जिलाधिकारी ने कहा की मतदान के दौरान मोबाइल अंदर ले जाने पर पाबंदी होगी ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान करते समय फोटो या वीडियो ना ले सके जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे इसके लिए सभी बूथों पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था रहेगी साथ ही कहा की विद्यालय परिसर के हॉल में बने ज्वाइंट मतदान बूथों का पार्टीशन पहले ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही मतदाताओं के आने और निकासी के अलग अलग रास्ते होने चाहिए और पोलिंग स्टेशन पर से राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के चिन्ह या मिलते जुलते चिन्हों को हटा दिया जाए 

इस दौरान अप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई,सी पी नितिन लोहनी,तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार,तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ,13 बनभूलपुरा सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर प्रदीप टम्टा और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौजूद रहे 

Ad