कुमाऊं की गहरी खाइयो ने फिर 6 जीवन लील लिए कहीं ना कहीं सरकारी अमले की उदासीनता भी इन प्रतिदिन हो रही घटनाओं की साफ वजह दिखाई देती है इन दुर्घटनाओं का कारण भी कहीं ना कहीं वाहनों में ओवरलोडिंग, गहरी खाइयो से बचाव के लिए पैराफिट का ना होना, नशे की हालत में गाड़ी चलाना प्रतीत होता है।
ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले में ओखल कांडा के पास हुई जहां हल्द्वानी की ओर से पुटपुड़ी जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
5 जून की शाम हुई इस घटना में वाहन में सवार 6 लोग वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30)पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, ममता भट्ट (19) पुत्री भोला दत्त निवासी पुटपुड़ी, कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट और महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई तथा पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई,मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र
महेश परगाई,लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई ,कमला देवी 50 वर्ष, खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशवदत्त, किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद
तथा ललित मोहन 40 वर्ष को घायल अवस्था में उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा, पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से रेस्क्यू कर पतलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें अग्रिम चिकित्सा के लिए एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतकों एवं घायलों के परिवारीजन घटनास्थल पर एवं अस्पताल में पहुंच गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें