ख़बर शेयर करें -


लाल कुआं/ नैनीताल
नशे के कारोबारियों सावधान हो जाओ नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में है आप की तलाश में है

नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट के द्वारा नशे के स्मगलर पेडलर सभी को चेतावनी दे दी गई है कि जिले की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार का नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा साथ ही अपने अधीनस्थों को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी नशे के कारोबारी को नहीं छोड़ा जाए ।

इसी निर्देश का पालन करते हुए नशे के खिलाफ चला रहे अभियान के तहत लाल कुआं पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के इंजेक्शनोँ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
लालकुआँ कोतवाली में इस सारे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि कल देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएल वर्मा और चौकी इंचार्ज सोमेन्द्र सिंह द्वारा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ के सामने बरेली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति हल्द्वानी से आता दिखाई दिया जिसको रोकने पर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया जब उक्त युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम नाजिर रजा पुत्र साकिर रजा निवासी वार्ड नंबर 31 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष बताया जिसके बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाशी लेने पर 16 नशीले इंजेक्शन व सीरिंज बरामद हुई पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लालकुआँ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है ।

आपको बता दें कि नैनीताल पुलिस ने पिछले समय से अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है जिसके चलते लाल कुआं पुलिस द्वारा नशे के कई बड़े सौदागरों को जेल भेज दिया गया है।

Ad