कई महीने से पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रही महिला पर इंस्पेक्टर ने ही कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज अयोध्या नगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शाजापुर में कार्यरत एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला दुष्कर्म की शिकायत के लिए कई महीनो से भटक रही थी और महिला के कथन अनुसार उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था किंतु न्याय की गुहार लगा रही महिला पर ही पुलिस ने इंस्पेक्टर की शिकायत के बाद उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया है।
महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कुंसारिया पर आरोप लगाया है कि जब वह अयोध्या नगर थाने में तैनात थे तभी सन 2019 में उन दोनों की मुलाकात हुई थी इसके बाद वे लोग शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही लिव इन रिलेशन में रहने लगे और राजकुमार लगातार अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी करने का झांसा देते रहे इसी बीच उनका स्थानांतरण हो गया और उन्होंने उस को छोड़ दिया तब से महिला उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने के लिए भटक रही थी।
उधर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कुंसारिया ने आरोप लगाया कि महिला ब्लैकमेल करके उससे बहुत पैसा ले चुकी है और अब 50 लाख रुपए और मांग रही है और पैसा ना देने की स्थिति में दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दे रही है अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि इंस्पेक्टर की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा सारे मामले की जांच गई की गई जिसमें तकनीकी जांच के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर महिला को ब्लैकमेलिंग का दोषी पाया गया और महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें