ख़बर शेयर करें -

आज आधुनिक युग में जब इंसान सूर्य और चंद्रमा पर भी पहुंचने की बात करता है तब एक तबका ऐसा भी है जो तंत्र मंत्र और धर्म के नाम पर तांत्रिकों के हाथ की कठपुतली बना हुआ है

घटना गाजीपुर जिले की है जहां तंत्रमंत्र के नाम पर एक तांत्रिक ठग ने एक व्यक्ति से उसके दुर्घटना में ‌ मारे गए पुत्र की आत्‍मा के शांति के नाम पर नगद 4 लाख रुपए और लगभग 12 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में स्थित मदनी गांव के रहने वाले राजेश यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2005 में उसके पुत्र अखिलेश यादव की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी इसकी मृत्यु के बाद वह परेशान रहने लगा तभी किसी रिश्तेदार ने उसको छावनी लाइन में रहने वाले इमरान जो कि मूलत हरिद्वार जिले के थाना सिविल लाइन स्थित सुभाष नगर क्षेत्र का रहने वाला है के बारे में बताया जो की छावनी लाइन में एक दवा खाना चलता है और तांत्रिक के रूप में मशहूर है । जब राजेश यादव ने रिश्तेदार के बताए जाने पर उससे संपर्क किया और उसे अपनी समस्या बताई तो तांत्रिक ने कहा कि तुम्हारे पुत्र की आत्मा भटक रही है उसका शांत किया जाना अति आवश्यक है नहीं तो और भी अधिक नुकसान हो सकता है इस पर राजेश यादव उसके झांसी में आ गया और उसके कथन अनुसार करता रहा जिसके चलते कई बार में विभिन्न अनुष्ठानों के नाम पर चार लाख रुपए नगद और लगभग 12 लख रुपए के गहने तांत्रिक इमरान ने उससे हड़प लिए‌ और 3 जनवरी को गांव मद नहीं आकर अनुष्ठान करने की बात कही किंतु जब 3 जनवरी को इमरान गांव नहीं पहुंचा तब राजेश यादव ने उसके शहर में ही सुजालपुर में स्थित किराए के मकान में आकर देखा तो वहां ताला लगा था पूछने पर पड़ोस के लोगों ने बताया वह तो यहां से कई दिन से फरार है। तब ठगे जाने का एहसास होने पर पुलिस में पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई।

इस संबंध मैं थाना अध्यक्ष दीनदयाल पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के मदनही गांव निवासी राजेश यादव ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वर्ष 2005 में दुर्घटना में पुत्र अखिलेश यादव की मौत हो गई थी। 

दूर के रिश्तेदार ने बताया कि छावनी लाइन में एक बाहरी व्यक्ति दवाखाना का संचालन करता है और वह झाड़-फूंक और तंत्र विद्या का काम भी करता है। वह पुत्र के दुर्घटना में मौत का कारण और निवारण बता देगा। विश्वास करके जब दवाखाना पर पहुंचा तो वहां मौलाना ने अपना नाम उत्तराखंड प्रांत के हरिद्वार जनपद के सिविल लाइन थाना के सुभाषनगर निवासी इमरान बताया। वह शहर के सुजावलपुर मुहल्ले में किराए के मकान पर रहता था। 

वहां कई बार बुलाकर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर और गरीबों को खाना-खिलाने एवं चढ़ावा के नाम चार लाख नगदी ले लिया। साथ ही विश्वास में लेकर उसने कहा कि पैसा खर्च करने के बाद पुत्र की आत्मा को शांति मिल जाएगी। इस पर विश्वास करके उसे चार लाख नगदी और 12 लाख 76 हजार 300 रुपये का सोना मौलाना इमरान को दे दिया। उसने बताया कि तीन जनवरी को मदनही आकर तंत्र-मंत्र करेंगे।

 मौलाना को गांव ले जाने के लिए जब सुजावलपुर किराये के मकान पर पहुंचा तो वहां ताला बंद मिला। पूछताछ में पता चला कि वह दो जनवरी को ही सारा सामान लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Ad