ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं हर विभाग इन चुनावों को निष्पक्ष और न्यायपूर्ण बनाने के लिए जी जान से लगा है

इसी बीच सोमवार को एमबीपीजी डिग्री कॉलेज पहुंचे व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने अपनी विजिट के दौरान कंट्रोल कक्ष,एमसीएमसी कक्ष,व्यय लेखा कक्ष एवं स्वीप कक्ष का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के अवलोकन कर दौरान ये आदेशित किया कि कंट्रोल रूम के पास जो भी सूचना या शिकायत आती है प्राथमिकता के साथ संबंधित तक पहुंचाया जाए ताकि शिकायतों का पारदर्शी और त्वरित निस्तारण हो सके

मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीएमसी में मॉनिटरिंग कर रहे सदस्यों से काम की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाए ताकि चुनावों के दौरान किसी भी तरह की फेक न्यूज, पेड न्यूज या अन्य गतिविधियों पर लगाम लग सके

स्वीप कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रोस्टरवार गांवों और पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के बारे में बताया जाए और जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आने वाले भविष्य के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, नोडल अधिकारी एमसीएमसी शिवचरण द्विवेदी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनिता आर्या, कोषाधिकारी स्मिता जोशी आदि मौजूद रहे

Ad