कानपुर
सड़क पर नमाज पढ़कर यातायात बाधित करने के आरोप में कानपुर में अट्ठारह सौ नमाजियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रमजान से पहले ही सरकार द्वारा सभी जिलों को आदेशित कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार से नमाज के बहाने यातायात को बाधित ना किया जाए किंतु तमाम आदेशों को धता बताते हुए कानपुर में कई जगह पर यातायात को बाधित करते हुए नमाज अदा की गई जिस पर कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अट्ठारह सौ नमाजियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है जिसमें ईदगाह कमेटी के सदस्यों को आरोपी नामित करते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है।
हालांकि इस आदेश के जारी होने के बाद कई जगह मस्जिदों से नमाज ना पढ़ने का ऐलान किया गया था किंतु फिर भी कुछ लोगों ने सभी आदेशों को और मस्जिदों से हुई इस अपील को दरकिनार करते हुए यातायात बाधित करते हुए सड़क पर नमाज पढ़ी ।
हालांकि इस बारे में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साफ कर दिया था कि प्रदेश में सभी को अपने-अपने तरीके से पूजा-पाठ करने का अधिकार है किंतु किसी अन्य को परेशानी ना पहुंचाते हुए अपने अधिकारों का पालन करना चाहिए अन्यथा आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जाजामऊ थाने के दरोगा राज बहादुर सिंह ने नमाजियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों पर सड़क यातायात बाधित करने का आरोप लगाया है वही बाबू पुरवा थाने में एसआई बृजेश सिंह ने 50 नमाजियों के खिलाफ यातायात बाधित करने के के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के अलावा अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है। बजरिया थाने के दरोगा ओमवीर सिंह ने भी इसी प्रकार के आरोप लगाते हुए कई नमाजियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि यातायात बाधित करने के मामले में उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन ने अपने आदेश का उल्लंघन करने के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की है जिससे कि पूजा पाठ करने के लिए किसी अन्य को परेशान करने का सबब ना बनाया जाए।
स्रोत:–सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें