शादी के लिए जरूरतमंद लोगों को अपने जाल में फंसाकर फर्जी शादी करके उनको ठगने लूटने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की पुलिस ने फर्जी शादी कर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन महिला सदस्यों समेत सात अभियुक्तों को महरावल स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की हत्चथे ढ़े सभी अभियुक्त अलीगढ़ और बुलंदशहर के रहने वाले हैं जिनमें से दो अलीगढ़ और पांच बुलंदशहर जनपद से हैं। गिरोह से भारी मात्रा में फर्जी शादी के नाम पर लूटे हुए आभूषण, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड व नगदी बरामद की गई है।
थाना क्वार्सी की पुलिस टीम द्वारा सक्रिय संगठित गिरोह के मुख्य सरगना प्रदीप शर्मा के साथ ही गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है आपको बता दें कि प्रदीप शर्मा के निर्देशन में ही अविवाहित पुरुषों को तलाश कर उनकी शादी गिरोह की महिला सदस्यों से कराकर ठगी की जाती थी फिर गिरोह की महिला सदस्यों द्वारा शादी किए गए पुरुष से
जालसाजी से आभूषण व नगदी ले ली जाती थी और वहां से फरार हो जाती थी इसके बाद सभी सदस्य आपस में आभूषण व नगदी को बांट लेते थे । गिरोह की महिला सदस्यों के अलग-अलग नाम व पते के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर वर पक्ष को दिखाकर शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद शादी के दूसरे या तीसरे दिन गिरोह के अन्य सदस्य वर पक्ष के घर जाकर रस्म के अनुसार अपनी महिला साथी की विदा करवा कर ले जाते थे और फिर सभी लोग मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड बदल देते थे । किसी भी आधार कार्ड का प्रयोग एक से अधिक बार नही किया जाता था ।
पुलिस द्वारा इस गिरोह के सदस्य प्रदीप शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर, दानिश पुत्र चमन नि0 जाकिर नगर गली न0 14 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र अतर सिंह नि0 सौदा हबीबपुर थाना कोतवाली नगर खुर्जा बु0शहर,
संजू पुत्र निरंजन नि0 तेलिया घाट 25 फुटा गली थाना कोतवाली नगर खुर्जा जनपद बु0शहर,
पूजा पत्नी राजकुमार उर्फ राजू नि0 सौदा हबीबपुर थाना कोतवाली नगर खुर्जा बु0शहर,अंजली उर्फ कमलेश पत्नी प्रदीप शर्मा नि0 जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर तथा अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन पत्नी दानिश नि0 जाकिर नगर गली न0 14 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को
गले के मोती वाले 2 हार जिनमें एक सफेद मोती व दूसरा लाल व हल्का गुलाबी मोती का दोनों आर्टिफिशियल ,एक गले का हार पीली धातु, 4 मंगलसूत्र मय पैण्डल पीली धातु, एक चैन पीली धातु, जोडी झुमकी पीली धातु, अंगूठी जनानी पीली धातु, एक मर्दाना अंगूंठी पीली धातु,
तीन जोडी कुण्डल पीली धातु, 1 जोडी कान की बाली पीली धातु, 10 जोडी बिछिया सफेद धातु,
6 जोड़ी पायल (तोडिया) सफेद धातु, एक जनानी घडी एचएमटी कम्पनी पीली धातु, एक जोड़ी पीली धातु कानों के टाप्स, तथा 27200 रुपये नगद के साथ ही नींद की दवाइयां 12 गोली ,7 मोबाइल फोन कीपैड व एन्ड्राइड सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
Sources I M
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें