लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तथा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जहां जिला प्रशासन ने कमर कस ली है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद होकर अलर्ट मोड पर आ गया है।
लालकुआं
क्षेत्र की जनता में मतदान के प्रति विश्वास और सुरक्षा जगाने के लिए लाल कुआं पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के नेतृत्व में आईटीबीपी के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह सहित जवानों संग नगर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
आपको बताते चलें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन पर कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने आईटीबीपी के जवानों संग गौला रोड होते हुए शहीद स्मारक, इसके बाद हल्दूचौड़ और लालकुआं मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाल डी आर वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने के प्रति लोगों में विश्वास और सुरक्षा बनी रहे और लोग बगैर किसी डर या भेदभाव के घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें इस फ्लैग मार्च का यही उद्देश्य है ।
इस फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र नेगी , हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी एवं बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह भी साथ में मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें