वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है जिसके चलते तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा उप खनिज रेत का अभिवहन करने पर ट्रक को पकड़कर लाया गया है
तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डीएफओ हिमांशु बांगरी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु आज शुक्रवार को समय लगभग 11.30 PM बजे मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के पुल भट्टा वन वैरियर पर 01वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 CT 2424 को वन कर्मियों ने पकड़ा जिसे वन उपज रेता वजन लगभग 350.00 कुंतल का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। वन कानून के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें