ख़बर शेयर करें -

लुधियाना

रिपोर्टर –मनोज कुमार गोयल
पंजाब पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर गिरोह लगा है जो किसानों के खेतों में लगी मोटरें चोरी किया करता था।

आपको बता दें कि पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने 4 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मां बेटे सहित 4 सदस्यों का गिरोह 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। पकड़े गए आरोपियों ने 100 से अधिक चोरियां की थी। खेतों से चोरी की गई मोटरों को घर में स्वनिर्मित एक सुरंग बनाकर छिपा कर रख दिया जाता था। तत्पश्चात उसी सुरंग में बैठकर तांबा और एल्युमिनियम अलग करने का काम वह महिला किया करती थी। उसके बाद चोरी का सामान गाड़ियों को बेच दिया जाता था।

समराला और माछीवाड़ा की पुलिस ने जब आरोपियों के घर पर दबिश दी तो आरोपियों की शिनाख्त सुखविंदर, ज्योतिराम, कुलवंत सिंह और हरप्रीत कौर के रूप में हुई है।

मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस द्वारा डाली गई रेड की जानकारी देते हुए DSP वरियाम सिंह ने बताया लंबे समय से समराला और माछीवाड़ा में रोजाना किसानों के खेतों से मोटरें चोरी की सूचनाएं आ रही थीं।

पुलिस ने जब इस बारे में अपना जाल बिछाया तो उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इस घर में अनैतिक कार्य चल रहा है। छापा मारा तो एक घर में कुछ संदिग्ध कार्यवाही दिखाई दी छापा मारने पर उस घर में एक सुरंग भी मिली जिसमें आरोपी महिला हरप्रीत कौर इसी सुरंग में बैठकर चोरी किए हुए माल से तांबा और एल्युमिनियम मोटर काटकर अलग करती थी। आरोपियों ने चोरी का माल बेचने के लिए एक निर्धारित कबाड़ी भी सुनिश्चित किया हुआ था। आरोपित कबाड़ी पर भी पहले से भी मामले दर्ज हैं।

Ad