कभी-कभी इंसान की सुविधा के लिए बने आधुनिक उपकरण भी जरा सी लापरवाही से बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं जैसा कि इस घटना में हुआ
कानपुर
घटना कानपुर के रावतपुर क्षेत्र की है जहां केशव पुरम आवास विकास कॉलोनी में संतोष यादव की 26 वर्षीय बेटी अमिता यादव बाथरूम में नहाने के दौरान गैस गीजर के लीकेज होने से बेहोश हो गई जब वह काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों द्वारा बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया जहां उसे बेहोशी की हालत में पाया तब परिजनों द्वारा उसे बाहर निकाला गया और एक निजी अस्पताल में एडमिट करा दिया गया जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि अमिता यादव का 3 महीने पहले बिहार की शिक्षक भर्ती में चयन हो गया था और फिलहाल वह उन्नाव के रघुवीरपुर खेड़ा में रहने वाली अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर आई थी। शादी के फंक्शन से अपने घर लौटकर आने के बाद 16 फरवरी की शाम जब नहाने के लिए बाथरुम में गई तब यह घटना घटित हुई युवा बेटी की मौत के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मां और पिता दोनों ही हॉस्पिटल में ही बेहोश होकर गिर पड़े फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें