ख़बर शेयर करें -

पहाड़ की जिंदगी के साथ ही पहाड़ का सफर भी बड़ा दुरूह होता है आए दिन हो रही दुर्घटनाएं इसकी बानगी मात्र है

ताजा घटना अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र की है जहां गैस के सिलेंडरों से भरा हुआ एक ट्रक नदी में गिर गया जिसमें से ट्रक के ड्राइवर एवं कंडक्टर की मौत हो गई।

आपको बता दे कि बीती 28 जून शुक्रवार की देर शाम एलपीजी सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक संख्या UK 04CB 3110 हल्द्वानी से बेरीनाग की तरफ जा रहा था की अल्मोड़ा से सेराघाट जाने वाली रोड पर मंगलता से आगे टानी के पास अनियंत्रित होकर जैगन नदी में जा गिरा इस दुर्घटना से ट्रक में भारी सभी गैस सिलेंडर भी नदी और खाई में जा गिरे ग्राम प्रहरी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर धौला छीना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके द्वारा खाई में गिरे ड्राइवर कंडक्टर को 108 के माध्यम से सीएचसी धौलाछीना भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा मृतक ड्राइवर की पहचान हरीश बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में बताई गई तथा कंडक्टर की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।

 

 

Ad