ख़बर शेयर करें -

देहरादून

उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने आज देहरादून में विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में प्रदेश में चल रहे तकनीकी संस्थानों से सम्बन्धित प्रशासकीय परिषद की 34वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में कहा कि 33 वीं बैठक में किए गए की पुष्टिकरण के आधार पर डॉ.ए.के. गौतम नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़, के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल में अभियोग चलाये जाने तथा डॉ. सरीश चन्द्रवंशी, सहायक प्रो0 जी.बी.पन्त इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नालॉजी, पौड़ी के विरुद्ध मा. उच्च न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को विभागीय अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में आगे कहा कि आज की बोर्ड बैठक में प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक इंजीनियरिंग, डाटा साइन्स, तथा गेमिंग एनिमेंशन में डिग्री कोर्स उपलब्ध कराने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया है।

संपन्न हुई इस बैठक में उपाध्यक्ष प्रशासनिक परिषद रविनाथ रमन, सदस्य सचिव डॉ. वी.एन. काला, तथा प्रशासनिक परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Ad