केंद्र में सरकार बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले चंद्रबाबू नायडू बने आंध्र प्रदेश के सीएम तथा पवन कल्याण बनेंगे डिप्टी सीएम
केंद्र के बाद आंध्र प्रदेश में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई हैं. विजयवाड़ा में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई, जहां सर्वसम्मति से चंद्रबाबू नायडू को एनडीए के विधायक दल का नेता चुना गया।
बैठक में जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और बीजेपी प्रमुख डी पुरंदेश्वरी ने एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चंद्रबाबू नायडू के नाम प्रस्ताव का समर्थन किया है. इसी तरह जेएसपी के संस्थापक पवन कल्याण को विधानसभा में पार्टी के फ्लोर लीडर के रूप में चुना गया है.
एनडीए के विधायक दल के नेता के तौर पर चंद्रबाबू नायडू के नाम पर मुहर लगने के साथ ही गठबंधन के सहयोगी दलों टीडीपी-बीजेपी और जनसेना के बीच कैबिनेट के लिए सीटों का भी बंटवारा हो गया है ।
कैबिनेट में पवन कल्याण की पार्टी को 3 और बीजेपी को 2 स्थान दिए जाने का निर्णय हुआ है। कल शपथ लेने के बाद इन सभी पदों पर मोहर लग जाएगी और मंत्रिमंडल पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें