ख़बर शेयर करें -

भवाली:उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह   (से नि) ने बुधवार को कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान राज्यपाल ने धाम के बारे में कहा कि कैंची धाम आकर सदैव ही मन एक आध्यात्मिक शांति और असीम सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित यह मंदिर अलौकिक शक्ति का केन्द्र है। जहां देश विदेश से अनेकों भक्त दर्शन करने आते हैं और बाबा उन सब पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

राज्यपाल ने कैंची धाम को लेकर सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने के हर संभव प्रयास कर रही है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां पर अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता में है जिससे यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

राज्यपाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत की बातचीत में उन्होंने धाम और उसके आसपास के क्षेत्र की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जाना और शीघ्र ही उनके निवारण का आश्वासन दिया।

Ad