क्रोध मनुष्य के विवेक को नष्ट कर देता है एक बार क्रोध आ जाने के बाद फिर मनुष्य सारे रिश्ते नाते भूल कर सिर्फ क्रोध की क्षुधा को शांत करने का प्रयास करता है जो फिर आपराधिक घटनाओं को जन्म देती हैऐसी ही एक घटना में युवक ने अपनी दादी की हत्या कर पिता पर भी हमला कर दिया और घर से फरार हो गया घटना छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर जिले के चरोदा गांव की है जहां कल सुबह एक वृद्ध महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार चरोदा गांव में गनाराम अपने परिवार के साथ रहता था पुलिस को जानकारी मिली कि गनाराम की मां बसंत पटेल का खून से लथपथ शव पाया गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल गनाराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां गना राम की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि परिवार में मृतक महिला का अपने पोते इग्गल के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. घटना के बाद पोता इग्गल पटेल कहीं नजर नहीं आया। फिंगेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से भागे पोते को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसने बताया है उसके पिता गनाराम शराब के आदी थे। वह हमेशा दादी के साथ दुर्व्यवहार करता था और अपनी माँ से झगड़ा करता था किन्तु कल जब उसकी दादी और पिता भी उसकी मां से झगड़ने लगे तो उसे गुस्सा आ गया जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी दादी पर डंडे से वार कर दिया और जब क्रोध शांत नहीं हुआ तब धारदार हंसिया से हमला कर हत्या कर दी. उसने अपने पिता को भी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर से फरार हो गया जिसे पुलिस में बाद में गिरफ्तार कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें