ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार:अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से 12 कांवड़ यात्री नदी में फंस गए। पहाड़ों लगातार हो रही बारिश के चलते पिछले दो दिन से गंगा में बहुत कम पानी छोड़ा जा रहा था कांवड़ यात्री बड़ी धारा के बीच में घुसकर उछल कूद मचा रहे थे।

फोटो इंटरनेट मीडिया


इसी बीच शुक्रवार की सुबह बैराज से अचानक काफी मात्रा में  पानी छोड़ा गया और बड़ी धारा में  12 यात्री फंस गए एसडीआरएफ और बी. ई .जी सेंटर रुड़की आर्मी के जवानों ने तत्काल कांवड़ियों का रेस्क्यू करना शुरू किया जिसके चलते सभी कावड़ियो को सुरक्षित बचा लिया गया।

 

बृहस्पतिवार को कांवड़ मेले का आखिरी दिन था और आज शुक्रवार को शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। आखिरी दिन पूरी रात डाक कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल भरने आए और बाईंके और बड़े वाहन सड़क पर दौड़ते रहे। इस बार मेले  में चार करोड़ चार लाख से अधिक कांवड़ यात्री पहुंचे हैं।

Ad