ख़बर शेयर करें -


रिपोर्ट- सचिन गुप्ता

हल्द्वानी पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई के लाख दावे करती हो लेकिन पुलिस के दावे राजपुरा क्षेत्र में हवा हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि स्मैक, चरस, शराब और सट्टेबाजी के खिलाफ अब खुद राजपुरा की महिलाओं और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि राजपुरा क्षेत्र में नशे का खुलेआम कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस आंख बंद करके बैठी है स्थानीय लोगों ने खुद मोर्चा उठाते हुए पुलिस प्रशासन को नशे के कारोबार पर कार्यवाही करने के लिए 3 दिन का समय दिया है, राजपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र बाली ने पुलिस को आमरण अनशन की चेतावनी दी है। वही लगातार नशे के बढ़ते कारोबार से परेशान होकर खुद मोर्चा खोले स्थानीय लोगों की चेतावनी के बाद एसपी सिटी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है टीम को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad