ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:उत्तराखंड में 26 मार्च को भी होली का त्यौहार मनाया गया और नैनीताल जिले के एसएसपी ने भी अपने जवानों के साथ होली खेल कर उन्हे उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं और मुंह मीठा करवाया

देश भर में इस इस समय चुनावी माहौल है और रमजान और होली भी जिसके चलते पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हे सतर्क और एक्टिव रहना पड़ता है त्योहारों के इस मौसम में अपना घर छोड़ कर ड्यूटी कर रहे जवानों का तनाव कम करने के लिए और उन्हें होली की खुशियां देने के लिए नैनीताल के एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जवानों के ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच कर उन्हे गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा करवाकर होली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही लंच के पैकेट्स उपलब्ध करवाए अपने जवानों और जवानों को गले लगा कर पुलिस परिवार के मुखिया का कर्तव्य निभाया

मीणा ने बताया कि हमारे जवान रमजान होली और चुनावों के इस गरम मौसम में पूरी तरह हर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं शहर और जिले की सभी सीमाओं मुख्य चौराहों और संवेदनशील जगहों पर जवान अडिग होकर सुरक्षा में तैनात हैं और बाहर से आने जाने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जा रही है और नजर रखी जा रही है की किसी भी तरह से त्योहारों के इस मौसम में माहौल ना बिगड़े और इसका असर भी दिखा जिले में दोनो दिन 25 आर 26 को शांतिपूर्ण तरीके से रंगोत्सव मनाया गया

इधर पुलिस के जवान भी अचानक अपने बीच अपने कप्तान साहब को देख कर खुश हुए और कहा कि उनकी इस पहल से हम उन जवानों के हौसले मजबूत हुए हैं जो अपने घरों से दूर ड्यूटी पर तैनात हैं ।

Ad