पति को इंग्लैंड से लाकर प्रेमी के साथ मिलकर की सात साल पहले हत्या
न्यायालय ने पत्नी को फांसी तथा प्रेमी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
शाहजहांपुर
करीब सात वर्ष पूर्व इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला ने इंटरनेशनल साजिश करते हुए अपने पति की इंग्लैंड से लाकर शाहजहांपुर में अपनी प्रेमी के साथ साजिशन हत्या कर दी थी। इस मामले में आज शाहजहांपुर कोर्ट ने आरोपी एनआरआई महिला रमनदीप कौर को फाँसी की सजा सुनाई है तो वहीं आरोपी प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिठ्ठू को आजीवन कारावास के साथ तीन लाख का जुर्माना भी लगाया है।इस फैसले के बाद पिछले 7 साल से इंसाफ का इंतजार कर रहे मृतक सुखजीत के परिजन काफी संतुष्ट हैं उन्होंने केस में अच्छी पैरवी के लिए शाहजहांपुर पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है।
मामला थाना बंडा के बसंतापुर गांव का है जहां सितंबर 2016 में पत्नी रमनदीप कौर अपने पति सुखजीत को एक साजिश के तहत भारत लाई थी। उसके बाद अपने पति सुखजीत और अपने प्रेमी गुरप्रीत कि उसने दोस्ती कराई और दोनों के साथ भारत घूमने के बाद वह अपने ससुराल बसंतापुर आ गई। इस दौरान उसने प्रेमी गुरप्रीत को दुबई भेजने के लिए टिकट कराया और उसे दिखाया कि वह दुबई चला गया। इस दौरान अपने प्रेमी को शाहजहांपुर के ही एक होटल में ठहरा दिया। इसके बाद बसंतपुर के अपने फार्म हाउस पर रमनदीप कौर ने बिरयानी में नशा मिलाकर पति , सास,अपने दो बच्चो तथा दो कुत्तों को खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उसने रात में ही अपने प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू को गाड़ी से बुलाकर और उसके बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सुखजीत की चाकू और हथौड़े से हत्या कर दी और बदमाशों के द्वारा डकैती बता कर उस समय पुलिस को गुमराह कर दिया किंतु पुलिस उसकी झूठी कहानी के झांसे में नहीं आई और अपनी जांच करती रही और अंत में दोषियों को सजा दिलवाई ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें