ख़बर शेयर करें -

लोकसभा का चुनावी टूर्नामेंट प्रारंभ होते ही लालकुआं विधानसभा कांग्रेस टीम के तीन विकेट गिर गए जिससे कांग्रेस के खेल को बहुत बड़ा झटका पहुंचा है

लालकुआं

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दौर में ही विधानसभा लाल कुआं से कांग्रेस के दिग्गजों का पलायन प्रारंभ हो गया है सबसे पहले गोरा पढ़ाव से दिग्गज कांग्रेसी गोपाल सिंह रावत द्वारा कांग्रेस से त्यागपत्र दिया गया उसके बाद पिछले लगभग दो दशक से लाल कुआं नगर अध्यक्ष का भार संभाल रहे सरदार गुरदीप सिंह ने कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कहा और शाम होते होते एक बार फिर नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष रहे और दिग्गज नेता कैलाश पंत ने भी कांग्रेस से “अच्छा तो अब हम चलते हैं ” की तर्ज पर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया अब लोकसभा चुनाव का फाइनल होते-होते विधानसभा लालकुआं से कांग्रेस की टीम के कितने और विकेट गिरते हैं यह देखने की बात है और कांग्रेस रेत की तरह अपने हाथ से फिसलते पदाधिकारियों को कैसे रोकेगी यह भी भविष्य के गर्भ में है।

Ad

Related News