ख़बर शेयर करें -

पुलिस द्वारा अवैध नशे की रोकथाम व नशे के तस्करों की धरपकड़ हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा लगातार अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया जाता रहा है जिसके चलते चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ व बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने अपनी अपनी पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि पुलिस टीमों के द्वारा देर रात लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गोला नदी किनारे स्थित झोपड़ पट्टी से एक अभियुक्त केतन सिंह पुत्र हरीश चंद्र आर्य निवासी तल्ली हल्द्वानी जे0आर0पुरम जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष को चोरी छिपे अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 57 पव्वे अवैध बाजपुर गुलाब मारका देशी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 83/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
हल्दुचौर चौकी की इस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ कॉन्स्टेबल मनीष कुमार कांस्टेबल अनिल शर्मा मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर बिन्दु खत्ता क्षेत्र से रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता द्वारा मय कॉन्स्टेबल वीरेंद्र रौतेला , कांस्टेबल राजेश कुमार के द्वारा गोला नदी किनारे झोपड़ पट्टी से एक कच्ची शराब तस्कर डिगर सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी संजय नगर 1 बिंदुखत्ता लालकुआं के कब्जे से कुल 36 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
इस‌ शराब तस्कर के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 82/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Ad