ख़बर शेयर करें -

कभी-कभी किसी बात की पुष्टि किए बगैर ही कदम उठा लेना बहुत बड़ी घटना का कारण बन जाता है जैसा कि इस घटना में हुआ

घटना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है जहां रायपुर क्षेत्र के रहने वाले रवि बडोला एवं उसके दो अन्य साथियों पर डोभाल चौक पर देवेंद्र शर्मा और उसके साथियों ने गोलियां बरसा दीं जिस पर रवि बडोला की मौत हो गई।

       मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र निवासी रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी।  रवि बडोला इस कार की कीमत चार लाख रुपए मांग रहा था किंतु देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज ने कार का सौदा रवि बड़ौला से पूछे बगैर साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया यह बात रवि बडोला को नागवार गुजरी और वह अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर जाने लगा।

बताया जाता है कि जैसे ही बडोला और उसके साथी डोभाल चौक पहुंचे तभी वहां अपने साथियों के साथ मौजूद देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज जिसे कि पहले किसी के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि रवि बड़ोला उसे मारने आ रहा है ने उन तीनों पर गोलियां चला दी। इसमें बडोला, क्षेत्री और नेगी तीनों को गोली लग गई।  बडोला गोली लगते ही ‌ घायल अवस्था में वहां से भाग निकला और  जिसकी लाश सोमवार सुबह नाले में मिली जबकि, क्षेत्री और नेगी घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए कारोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Ad