इश्क अंधा होता है यूं ही नहीं कहा जाता इश्क में पागल प्रेमी सारे रिश्ते नातों को किनारे रख देते हैं सिर्फ एक ही रिश्ता याद रहता है प्यार का
घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा की है जहां पिछले 6 माह से घर से गायब एक युवती जब बरामद हुई तो उसने अपने वकीलों के साथ थाने पहुंचकर पिता से पूछा हू आर यू एक तरफ वकीलों के साथ युवती बैठी थी दूसरी तरफ उसका पिता पूरे परिवार के साथ पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।इसी युक्ति अपने पिता से बोली अब तक आपने मेरे लिए क्या किया जिससे मैं अपना भविष्य बना सकूं। अब मैंने जो निर्णय ले लिया है उससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। आपको बता दें कि स्थानीय थाने में बीते 23 मई को दर्ज एक युवती के अपहरण का का मामला उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसमें युवती के पिता ने एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी।पुलिस का दबाव बढ़ने पर युवती हाईकोर्ट में एक रिट पिटीशन दाखिल कर डायरेक्शन प्राप्त करके अपने वकीलों के साथ थाने में हाजिर हो गई। माता-पिता को पूरी आशा थी कि सामने आने पर युवती अपना निर्णय बदल लेगी लेकिन थाने में उसका जबाव सुनकर परिजन सन्न रह रहे गए। साथ आए युवती के वकीलों ने भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने के अधिकार को मान्यता दी है। वकीलों ने थाने में पुलिस से कोर्ट के आदेश का पालन कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने को कहा। इस के साथ ही सारे मामले का पटाक्षेप हो गया।
स्रोत एवं फोटो–साभार गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें