महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है जिसमे की पुणे में चार लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही मुंबई,पालघर जैसे कई अन्य शहरों में भी हालात काफी ज्यादा खराब होते जा रहें हैं आपको बता दें राजधानी मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। लगातार बारिश के कारण सड़कों, रेल पटरियों और लोगों के घरों में पानी भर गया है। जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर लोगों को बचाने के लिए विभाग को नाव का सहरा लेना पड़ रहा है।
फोटो इंटरनेट मीडिया
भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम के तेवर हल्के होते दिखाई नहीं दे रहें हैं आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है कुछ जगहों पर भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही एयर इंडिया ने भी मुंबई में बारिश को देखते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है की भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही धीमे यातायात और जलभराव को देखते हुए हवाईअड्डों पर आने के लिए थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें