ख़बर शेयर करें -

आज के युग में आदमी अपना रईसी ठाट दिखाने के लिए हर अपराध हर काम करने को तैयार है दिखावा और अपने शौक पूरे करने के लिए आदमी चोरी डकैती यहां तक की इसके अलावा अपहरण और लूट  जैसे अपराध भी कर लेता है लेकिन वह यह नहीं जानता की कानून के हाथ इतने लंबे  हैं कि किसी भी प्रकार के अपराध का परिणाम सिर्फ जेल है।

 

घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर की है जहां हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र श्री महेशानन्द नि0 भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर देकर बताया गया कि 7 मई की रात्रि को लगभग 9.30 बजे उन की सफेद रंग की 0इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा दर्ज किया गया ।
सूचना मिलने के बाद प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिये पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए 01 युवक हर्षित शर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय महावीर शर्मा निवासी मोती महल बंबाघेर रामनगर को को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें कि हर्षित पूर्व में वादी के यहां ड्राइवर की नौकरी कर चुका है अभियुक्त ने घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रू0 बतायी जा रही है। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

केस का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ,उप निरीक्षक तारा सिंह राणा कांस्टेबल संजय सिंह तथा कॉन्स्टेबल विजेंद्र गौतम शामिल थे।

 

Ad