ख़बर शेयर करें -

समाज की सहमति के बगैर बनाए गए रिश्ते अंत में दुर्दशा की ओर ही पहुंचते हैं जैसा की इस घटना में हुआ नाबालिक साली के साथ जीजा द्वारा रिश्ते बनकर शादी कर ली गई और अंत में दोनों आत्महत्या के लिए मजबूर हुए

घटना बिहार की है जहां अररिया के थाना ताराबाड़ी में एक जीजा मिट्ठू सिंह ने अपनी 14 वर्षीय साली के साथ शादी कर ली जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनों को पड़कर हवालात में बंद कर दिया  ।

मिली जानकारी के अनुसार जीजा साली के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले ही दोनों ने शादी कर ली थी। परिजनों ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही मिट्ठू सिंह की शादी मृतका की बड़ी बहन से हुई थी डेढ़ वर्ष के दौरान ही उसने अपनी छोटी साली को अपने जाल में फांस लिया और दो दिन पहले उससे शादी कर ली परिजनों द्वारा की शिकायत पर  पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में थाने में रखा था। बताया जा रहा है इसी बीच मिट्ठू सिंह ने अपनी साली को अपने पास बुलाया। इसके बाद दुपट्टे से फंदा बनाकर दोनों हवालात के गेट से झूल गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की थाने में भीड़ लग गई दो-दो मौत के बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए और आक्रोशित भीड़ में ताराबाड़ी थाना का घेराव कर  तोड़फोड़ करते हुए थाने में आगजनी करते हुए थाना को आग के हवाले कर दिया।

थाने में बवाल की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा और पुलिसकर्मियों को देखकर भीड़ ने उन के ऊपर जमकर पथराव किया। इस पथराव में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए  पुलिस की गोलीबारी में भी दो लोग घायल हो गए इधर, लोगों के उग्र प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया। लेकिन, जब लोग नहीं मानें तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की। लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि  पुलिस के लापरवाही को मौत का जिम्मेवार मानते हुए आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे थे। आक्रोशित लोग पुलिस द्वारा पिटाई करने के कारण मौत होने की बात मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सूचना मिलते ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ताराबाड़ी थाना पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे

 

Sources internet media

 

Ad