बागेश्वर: मानसून का सीजन सिर पर आ गया है जो कभी भी उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है ऐसे में बरसात के दिनों में प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखण्ड का बागेश्वर जिला ऐसे स्थानों में से है जहां प्रकृति ने कई बार अपना कहर बरपाया हुआ है। साथ ही मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तो प्रशासन का चिंतिन होना लाजमी है इसीलिए बागेश्वर का जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है ।
इस बाबत अपर जिलाधिकारी बागेश्वर ने जानकारी दी है कि मानसून और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र व तहसील कंट्रोल रूम में किसी भी आपातकालीन स्थिति या आपदा की सूचना के त्वरित आदान- प्रदान हेतु 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी सूचना पर तुरन्त कार्रवाई हो सके।
बरसाती सीजन के दौरान जनपद में किसी भी स्थान पर आपदा की स्थिति में तुरंत सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
जिसके बारे में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि जनपद अन्तर्गत किसी भी प्रकार की आपदा/आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र बागेश्वर दूरभाष नम्बर-05963-220197, 220196, टोल फ्री नम्बर-1077(बीएसएनएल उपभोक्ताओं हेतु) मोबाइल नम्बर-9634912152 ,8859223535,7536827373, तहसील बागेश्वर 05963-220003, तहसील कपकोट दूरभाष नंबर-05963-253196, व मोबाइल नंबर-9045863861, तहसील कांडा 05963-241243, मोबाइल नंबर-7456928693, तहसली गरूड 05963-250803, तहसील काफलीगैर 9759644009 व तहसील दुगनाकुरी के मोबाइल नम्बर-8430280154 पर संपर्क किया जा सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें