लालकुआं: जिले में आए दिन हो रहीं वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा खुले में किसी भी तरह का कूड़ा जलाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।
बावजूद इसके हल्द्वानी लालकुआं रोड पर लालकुआं में घुसने से पहले इंडियन ऑयल तेल डिपो के पास और वन निगम डिपो नम्बर 5 के सामने गन्ने के कूड़े को जलाया गया जबकि पास में ही सूखी झाड़ियां और कई पेड़ हैं और झाड़ियां इंडियन ऑयल के डिपो की बॉउंड्री वाल से एकदम पास हैं अगर किसी भी लापरवाही से ये आग इंडियन ऑयल तक पहुंच जाती तो जान और माल का बड़ा नुकसान हो सकता है हालांकि आग एकदम हाइवे के किनारे लगाई गई है पर फिर भी सामने ही वन निगम है न तो वन विभाग और न ही पुलिस प्रशासन की नजर इस पर पड़ी और जिस जगह आग लगाई गई हैं वहां से जंगल भी ज्यादा दूर नहीं है तो क्या वनाग्नि को रोकने के जो प्रयास किए जा रहे हैं वो सिर्फ ऑन पेपर ही सीमित हैं या जमीनी स्तर पर भी विभाग और प्रशासन सक्रिय है।
हालांकि देर से पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया किंतु काफी देर वहां आग जलती रही और धुंध छाई रही यदि इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता था ।
क्यूंकि अगर इन छोटी छोटी चीज़ों को अनदेखा किया गया तो इससे जान माल और वन संपदा का भारी नुकसान हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें