कभी-कभी ईश्वर भी क्या-क्या खेल दिखाता है यह कोई नहीं जानता भदोही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाता धारक के अकाउंट में 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपए दिखाई देने लगे जिससे बैंक अधिकारियों खाताधारक दोनों के होश हवा हो गए
घटना उत्तर प्रदेश के कारपेट सिटी कहे जाने वाले भदोही की है जहां दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर ग्राम में रहने वाले भानु प्रकाश बिंद के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के केसीसी अकाउंट में अचानक ही 99 अरब से अधिक की धनराशि दृष्टिगोचर होने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार भदोही जिले के दुर्गागंज थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद नामक युवक का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है हुआ यूं कि 16 मई गुरुवार को अचानक भानु प्रकाश बिंद के खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखाई देने लगी।
आपको बता दें कि इसकी जानकारी होते ही खाताधारक और बैंक मैनेजर दोनों भौचक रह गए प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की भानु प्रकाश का केसीसी खाता है जिसमें खेत पर लोन लिया गया है तथा खाता एनपीए हो गया है जिसमें बकाया होने के कारण संभवतः ऐसा हुआ होगा फिलहाल पूरा मामला साफ होने तक खाते को होल्ड पर कर दिया गया है।
Sources internet media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें