घर का क्लेश कभी-कभी बहुत बड़ी तबाही का कारण बन जाता है जैसा की उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ जहां पत्नी से कहा सुनी होने पर गृह स्वामी ने पत्नी और दो बेटों को धारदार हथियार से काट दिया और स्वयं भी फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली
घटना बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के गांव देवडीह की है जहां पति-पत्नी की छोटी सी तकरार को लेकर हुए विवाद में पूरा परिवार खत्म हो गया है गृह स्वामी पत्नी से लगातार हो रहे विवाद के चलते पत्नी और दो बेटों को धारदार हथियार से काटने के बाद उनके शव बगीचे में फेंकते हुए खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। एक साथ पूरे परिवार के खत्म होने की बात सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के गांव देवडीह में रहने वाले श्रवण राम का रविवार की देर रात अपनी पत्नी शशि कला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। काफी समय तक विवाद के चलते रहने के दौरान श्रवण ने गुस्से में आकर धारदार हथियार उठाया और उससे अपनी पत्नी शशिकला और दो बेटों 7 वर्षीय सूर्य एवं चार महीने के मिट्ठू को निर्मम तरीके से काटकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया इतना सब कुछ करने के बाद श्रवण कुमार ने तीनों के शव बगीचे में ही फेंक दिए और खुद पास के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर उसे गले में डालकर झूल गया।
इस लोमहर्षक हत्याकांड की पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब श्रवण की जेब की तलाशी कब पुलिस को उसकी जेब के भीतर से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पूरे परिवार को खत्म करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया है कि शशि कला के भाई द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी खोजबीन के बाद श्रवण की पत्नी और उसके दो बच्चों के शव बगीचे में पड़े मिले देखते ही प्रतीत होता था कि तीनों की किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। बराबर में ही एक पेड़ पर पड़े फंदे में श्रवण राम का शव झूलता हुआ मिला है। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
स्रोत-मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें