हजारों की आबादी वाली नगीना कॉलोनी पर चला रेलवे का बुलडोजर, हजारों हुए बेघर
लालकुआं
लाल कुआं में बहुत दिनों से चर्चाओं में चल रही नगीना कॉलोनी पर आज सुबह रेलवे विभाग ने आखिर बुलडोजर चला ही दिया आपको बताते चलें की रेलवे विभाग लंबे समय से नगीना कॉलोनी पर अपना अधिकार जमा रह था किंतु यहां के निवासियों ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की उच्च न्यायालय से रिट खारिज होते ही रेल विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन में डीएम का आदेश प्राप्त कर शासन प्रशासन एवं पुलिस को साथ लेकर नगीना कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया जिससे सैकड़ों परिवार इस तपती दोपहरी में सड़क पर आ गए सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि सारी कार्यवाही के दौरान कोई भी राजनीतिक अथवा सामाजिक नुमाइंदा इन की सहायता के लिए नजर नहीं आया जबकि चुनावों के दौर में सभी इनका बहुत बड़ा हमदर्द होने की बात करते हैं अभी वह सब भी ऐसे मौके पर गधे के सर से सींग की तरह गायब हो गए । दूसरी और प्रशासन तथा रेल विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण कारी घोषित किए गए नगीना कॉलोनी वासियों को एक कूटनीति के तहत धोखे में रखा गया उन्होंने यहां के निवासियों को निर्धारित दूरी पर कब्जा करने की बात कह कर लोगों की झोपड़ियां तोड़ दी जिससे धोखे में रहकर निर्धारित या बताई गई हद से बाहर के निवासियों ने अपना सामान भी नहीं निकाला और जेसीबी मशीनों द्वारा उनकी झोपड़ियां और मकान तोड़ कर उनका सामान भी नष्ट कर दिया गया
प्रशासन की ओर से इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीम हल्द्वानी मनीष सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा, कानूनगो मोहित बोरा, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी बी एस धोनी, सीओ लालकुआं श्रीमती संगीता, कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार ,आरपीएफ इंस्पेक्टर तरुण वर्मा, सहायक मंडल अभियंता काशीपुर सुबोध थपलियाल,IOW रोशन लाल जायसवाल तथा तमाम प्रशासनिक पुलिस एवं रेलवे का अमला मौजूद था
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें