ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद

100 घंटे में 100 किलोमीटर रोड गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे को बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अमेरिका चीन और जापान को भारत ने पछाड़ दिया है।

आपको बता दें कि एन एच 91 गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे जो पूर्व में फोरलेन हाईवे था जो एनएचएआई ने 2011 में बनाया था तथा अब सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवे कंपनी के सहयोग से 2,000 से अधिक मजदूर तथा 200 रोड रोलर लगाकर 100 घंटे में 100 किलोमीटर का डामर मार्ग सिक्स लेन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है क्योंकि अब से पहले 100 घंटे में 75 किलोमीटर रोड बनाए जाने का रिकॉर्ड था

इस मामले में भारत ने अब अमेरिका चीन और जापान को भी पीछे छोड़ दिया है इस सिक्स लेन वन जाने की उपलब्धि को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सेलिब्रेट करते हुए कहा है कि इस सिक्स लेन को बनाने में खूबसूरती का बहुत ध्यान रखा गया है हाईवे के बीचो बीच डिवाइडर पर भरपूर हरियाली है उन्होंने कहा है कि कुछ जगह डिवाइडर पर तथा कुछ जगह साइडवाल पर भी सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रॉपर लाइटिंग लगाई गई है

करीब दो हजार मजदूरों ने दिन-रात 100 घंटे लगातार काम किया। इसके बाद वे 100 किलोमीटर रोड तैयार कर पाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा- ‘एक बहुत ही महत्वपूर्ण राजमार्ग पर उल्लेखनीय उपलब्धि। यह बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए गति और आधुनिक तरीकों को अपनाने दोनों को दिए गए महत्व को प्रकट करता है।’ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके कहा- ‘ये उपलब्धि भारत के सड़क, बुनियादी, ढांचा उद्योग के समर्पण को बयां करती है। मैं क्यूब हाईवे, एलएंडटी और गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की असाधारण टीमों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। गाजियाबाद-अलीगढ़ खंड 118 किलोमीटर लंबा है। ये परियोजना गाजियाबाद से शुरू होकर दादरी, गौतमबुद्धनगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा होकर गुजरती है। ये एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग के रूप में काम करता है। माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाता है। औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि क्षेत्रों, शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देता है।’

Ad