पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी के निर्देशन में बरेली जंक्शन बदायूं रेल खंड के समीप क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संरक्षा शिक्षा अदालत के अंतर्गत दी गई संरक्षा ज्ञान संबंधित जानकारी
बरेली
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन मे इज्जतनगर मंडल के बरेली जंक्शन-बदायूं रेल खंड के समीप क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, राफियाबाद; प्राथमिक विद्यालय, वाहनपुर; प्राथमिक विद्यालय, कैमुआ विकास खंड क्षेत्र के आलमपुर, जफराबाद व ग्राम पंचायत मजनूपुर में संरक्षा शिक्षा अदालत के तहत संरक्षा सलाहकार/ सवारी एवं माल डिब्बा एवं संरक्षा सलाहकार/ लोको द्वारा संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार ना करने, केवल रेलवे फाटको से ही ट्रैक पार करने और बंद फाटक को खुलवाने के लिए गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने तथा रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की मौखिक जानकारी देकर छात्र छात्राओं को जागरूक कियाl
इस संरक्षा ज्ञान जागरूकता अभियान के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों को संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें