41 मजदूरों के लंबे समय तक सुरंग में फंसे रहने के कारण बहुचर्चित सिलक्यारा सुरंग के दोबारा निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिल गई है
उत्तरकाशी
आपको बता दें कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ा में बन रही सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर 2023 को निर्माण के दौरान अंदर मलबा आ जाने से सुरंग का मुंह बंद हो गया था जिससे 41 मजदूर अंदर ही फंस गए थे जिस पर सारे देश में हड़कंप मच गया था किंतु डबल इंजन की सरकार ने मजबूत इच्छाशक्ति रखते हुए सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल कर उनके घरों पहुंचा दिया जिससे सारे विश्व के साथ ही विपक्षियों में भी सरकार की साख बढ़ी है।
आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में दोबारा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश दे दिए गए हैं।
इस बात की पुष्टि करते हुए कार्यकारी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया है कि सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे जिससे की पुनः इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो क्योंकि अभी सुरंग में भरा हुआ मलबा भी निकाला जाना है तभी निर्माण कार्य सुचारू रूप से संभव हो पाएगा फिलहाल निर्माण कार्य प्रारंभ होने में 10 से 15 दिन लगने की संभावना है।
स्रोत-मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें