ख़बर शेयर करें -

 

 

प्रतीकात्मक फोटो साभार गूगल

हालांकि किसी भी जोड़े के बीच में सुहागरात के बाद का दिन एक दूसरे पर विश्वास और प्यार का माना जाता है किंतु कहीं-कहीं कुछ ऐसी अनचाही घटनाएं हो जाती हैं कि यह रिश्ता छिन्न-भिन्न हो जाता है

घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है जहां सुहागरात के अगले दिन ही पति-पत्नी इस रिश्ते को तोड़ने के लिए निकटवर्ती थाने में पहुंच गए जिन्होंने कुछ समय पहले ही साथ फेरे लेते हुए एक दूसरे के प्रति समर्पण का प्रण किया था ।

आपको बता दे कि यह सारा मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गौरानगर का है जहां आनंद अग्रवाल और उनकी पत्नी रेखा के बीच कुछ ऐसा हो गया की सुबह होते ही मैं परिवार के दोनों लोग थाने पहुंच गए दोनों की शादी 10 मई की तारीख  हंसी-खुशी के साथ संपन्न हुई धूमधाम से हुई इस शादी के बात सभी परंपराओं के साथ हरियाणा के होड्स निवासी दुल्हन रेखा की 11 मई को विदाई कर दी गई। बहू के ससुराल पहुंचने के बाद ससुराल वालों ने जोर शोर से बहू का स्वागत करने के बाद गृह प्रवेश की रस्म अदा की गई।

विवाह की खुशियों के बीच अगला दिन दोनों परिवारों के लिए भूकंप जैसा साबित हुआ जब दूल्हे के परिजन नई बहू के जागने का इंतजार कर रहे थे किंतु दुल्हन द्वारा उठने के साथ ही अपने ससुरालयों को गाली गलौज करते हुए अजीब सी हरकतें की जाने लगी

दरअसल हालत यूं बने कि सुबह जब बहू जगी तो उसने घर में सभी के साथ अजीब सी हरकतें करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इस घटना से बौखलाए लोगों ने पहले तो बहु को समझाने का प्रयास किया और बात जानने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी और उसकी इस तरह की हरकतें जारी रही तो मामला थाने पहुंच गया। यहां बहू के भाई ने खुलासा किया  कि उसकी बहन मानसिक रूप से बीमार रहती है। लड़का पक्ष धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस अधिकारियों एवं परिजनों के समझाने के बाद  दोनों पक्ष शादी तोड़कर राजीनामा को लेकर तैयार हो गए।

 

Sources I M

Ad