ख़बर शेयर करें -


लालकुआं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र ने कहा कि पत्रकारिता पूरी प्रमाणिकता के साथ समाज जागरण की दिशा में होनी चाहिए उन्होंने कहा कि ज्वलंत समस्याओं के समाधान में भी पत्रकारों की भूमिका अहम होनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता से आज समाज को बहुत बड़ी उम्मीदें हैं उन्होंने यहां एनडी तिवारी बारात घर हॉल में आयोजित नारद जयंती समारोह के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देव ऋषि नारद सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक रहे जिन्होंने वेदव्यास तथा महर्षि वाल्मीकि को भी मार्गदर्शन दिया बावजूद इसके उनके जीवन में कभी भी अहंकार नहीं आया तमाम गुणों से युक्त देव ऋषि नारद ने अपना संपूर्ण जीवन लोक कल्याण के लिए जिया और वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों को देव ऋषि नारद के जीवन से शिक्षा लेकर लोक कल्याण की भावना के साथ काम करना चाहिए ताकि सामाजिक सौहार्द के साथ साथ समाज का जागरण भी हो और राष्ट्रहित की भावना को सर्वोपरि स्थान प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि आज विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता ने अपना महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि पत्रकारिता प्रमाणिकता एवं विश्वसनीयता की कसौटी पर खरी नहीं उतरे तो इससे समाज एवं देश को बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की हासिल कर दुनिया में अपना नाम रोशन किया है और दुनिया के तमाम देश आज भारत से सीख लेकर तरक्की की राह पर चल पड़े हैं उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का नारा देने वाले भारत में आज दुनिया को फिर से यह संदेश दिया है कि यदि तरक्की की राह पर चलना है तो उसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह वरिष्ठ चिकित्सक नीलांबर भट्ट एडवोकेट मेहरबान सिंह कोरंगा अध्यक्ष बीसी भट्ट ने भी मौजूदा परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की इस दौरान आयोजन समिति द्वारा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप लोहनी ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नवीन दुम्का चेयरमैन लालचंद सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता पूर्व चेयरमैन पवन चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला बिंदुखत्ता सर्वदमन चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत अरुण जोशी विकास गुप्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल दीपक राठौर राधेश्याम यादव कन्हैया सिंह प्रकाश जैन विभाग प्रचार प्रमुख उमेश शाह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad