ख़बर शेयर करें -

सरकार जहां एक ओर अपराधों को मिटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और लगातार पत्रकार हित की बात करती है वहीं दूसरी ओर पुलिसिया कृत्य सरकार के इन मंसूबों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ।

ऐसी ही एक घटना पीलीभीत के बरखेड़ा थाना अंतर्गत सामने आई है जहां पत्रकारों को पीटे जाने की घटना से जज साहब ने भी तुरंत आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है आपको बता दें कि पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना अंतर्गत वहां के थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने पत्रकारों के खिलाफ अपनी इच्छा अनुसार मुकदमा दर्ज कराकर थाने में जबरदस्त पिटाई की जबकि पत्रकारों की गलती सिर्फ इतनी थी कि साइकिल सवार को टक्कर मारकर भागने वाले डंपर चालक को ग्रामीणों के साथ मिलकर पकड़ लिया वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष अपनी खबरें छापे जाने से इन पत्रकारों से नाराज चल रहे थे उन्होंने आनन-फानन में डंपर चालक से पत्रकारों के खिलाफ जबरन रंगदारी सहित कई धाराओं में तहरीर लेकर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

कोर्ट में पेश करने पर जब पत्रकारों ने अपनी सारी कहानी जज साहब को सुनाई कि कैसे थानाध्यक्ष ने पत्रकारों के हाथ पैर बांधकर पैरों पर सिपाही को बैठाकर बुरी तरह पीटा और फिर उसके बाद मन ना भरने पर दीवार से बांधकर पीटा आपबीती सुनकर जज साहब भी इस पुलिसिया कृत्य से दहल गए और उन्होंने ने तुरंत आरोपित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ ऐसे बर्बर कृत्य से आहत पत्रकार जगत में आक्रोश है और पत्रकार संगठनों ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठिन कार्यवाही की मांग की है।

साभार:–सोशल मीडिया

Ad