ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ईमेल द्वारा नैनीताल तल्लीताल पेट्रोल पंप के विरुद्ध एक शिकायत मिली कि पेट्रोल पंप में न तो मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय और हवा की सुविधा ग्राहकों को दी जाती हैं और तेल मापक यंत्र भी सत्यापित नहीं हैं

कमिश्नर ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करने पहुंच गए वहां पहुंच कर शिकायत की पुष्टि होने पर दीपक रावत ने पेट्रोल पम्प संचालक को लताड़ लगाते हुए तुरंत शौचालय और हवा भरने की मशीन चालू करने के की चेतावनी दी और बांट माप अधिकारी को तौल माप यंत्रों की जांच कर आख्या देने के आदेश दिए

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि मार्केटिंग गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी पेट्रोल पंप द्वारा ग्राहकों के साथ ही आम लोगों को भी पानी की सुविधा,गाड़ी में हवा भरने की सुविधा,शौचालय,प्राथमिक उपचार की सुविधा (First Aid Kit) ,और इमरजेंसी में फोन की सुविधा देना कानूनी रूप से अनिवार्य है अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ जरूरी कार्यवाई की जायेगी

Ad