ख़बर शेयर करें -

झगड़े के अनेकों कारण तो आपने सुने होंगे किंतु रसगुल्लों के लिए लाठी डंडे चलाते हुए एक दूसरे के हाथ पैर और सर फोड़ देना आश्चर्यजनक है

घटना ताज नगरी आगरा की है जहां नया वास रोड के पास संतोषी माता मंदिर के नजदीक रहने वाले बृजभान कुशवाहा के परिवार में आयोजित एक विवाह समारोह में शादी की दावत में रसगुल्लों को लेकर घमासान हो गया। जंग का मैदान बने शादी स्थल पर हालात इतने बेकाबू हो गए कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिससे किसी का सिर फूटा तो किसी को टूटे हाथ के साथ अस्पताल भिजवाया गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया है।

दरअसल सारा मामला आगरा के नयावास रोड के पास संतोषी माता के मंदिर के नजदीक रहने वाले बृजभान कुशवाहा के परिवार में आयोजित एक शादी समारोह प्रीति भोज की व्यवस्था की गई थी‌ किन्तु दावत में प्रीतिभोज पर पहुंचे मेहमानों के बीच रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा की दावत स्थल युद्ध क्षेत्र बन गया विवाद के कारण को हालात इतने बिगड़ गए कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही दोनों पक्षों के बीच रसगुल्ला को लेकर आपस में बहस होने लगी।
शमशादबाद थाना क्षेत्र में स्थित इस शादी समारोह स्थल पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और दावत स्थल जंग का मैदान बन गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के ऊपर इस तरह टूटे कि किसी का सिर फूटा तो किसी का हाथ टूट गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी से पता चला कि इस वारदात में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जब अन्य लोगों के समझाने के बाद मामला नहीं संभला तब किसी गांव वाले ने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे मामले को शांत किया और घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।

Ad