ख़बर शेयर करें -

लालकुआं: लालकुआं वालों के लिए मौसम की पहली भरपूर बारिश परेशानियों का सबब बन कर आई है।जो पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे वो अब परेशान हैं क्यूंकि अब जब बारिश बरसी तो ऐसे बरसी कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया।

कल देर से लगातार हो रही तेज़ बारिश से लालकुआं के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे बढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है नौकरीपेशा लोगों को विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि सेंचुरी की ए शिफ्ट सुबह 6 बजे से शुरू होती है और खबर लिखे जाने तक लालकुआं के कई इलाके जलमग्न थे।

साथ ही रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से ट्रेनों के आवागमन भी प्रभावित हुए हैं।

25 एकड़ रोड राम मंदिर से आगे,रेल पटरी के किनारे का खड्डी मोहल्ला,बजरी कंपनी और भी कई इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

ज्ञात हो कि बारिश से होने वाली समस्याओं को का संज्ञान लेने के लिए अभी कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी ने उक्त इलाकों का दौरा किया था हालांकि वहां पर इस समस्या निपटने के क्या इंतजामात किए जाएंगे ये अभी देखना बाकी है।क्यूंकि डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि इस तरह की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत इसके समाधान की कार्रवाई की जाए

Ad