बनभूलपुरा दंगों के वांछित अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है किंतु अंतिम वांछित व्यक्ति मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद जो की दंगों के बाद से ही फरार था आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया
हल्द्वानी
दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को भी नैनीताल पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई है पुलिस द्वारा अब तक कुल 84 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है ।
आपको बताते चले की 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/ 2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में नौ उपद्रवियों को वांटेड घोषित किया गया था जिसमें आठ को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है अन्य संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये कमर कसे पुलिस ने अंतिम वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है एस0एस0पी0 नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा हरबन्स सिंह एसपी सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 83 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद पुत्र अब्दुल मलिक निवासी लाइन नंबर 8 वार्ड नंबर 25 आजाद नगर बनभूलपुरा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त अन्तिम वाछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अभी तक कुल 84 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में
एसओजी प्रभारी उ0नि0 अनीश अहमद, SI गौरव जोशी, हे0का0 हेमंत लुंठी तथा का0 चंदन नेगी शामिल थे।
पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें