ख़बर शेयर करें -

लालकुआं

दादा पोते पर तेंदुए ने किया हमला क्षेत्र में दहशत व्याप्त


आज दिन दहाड़े निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ दौलिया नम्बर 2 में तेंदुए ने दादा व पोते को हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। तेंदुए का हमला इतना भयानक था कि वो बुजुर्ग दादा को जान से ही मार देता किंतु दादा और पोते की चीखने की आवाज व शोर सुनकर आये ग्रामीणों आने पर तेंदुआ भाग गया।
बताते चलें कि आज शनिवार की दोपहर लगभग 4.30 बजे हल्दूचौड़ दौलिया नम्बर 2 में सिडकुल कार्य करने वाले समाजसेवी रितेश चोपड़ा के 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता दया कृष्ण चोपड़ा जबअपने खेतों में काम करने के लिए गए थे उनके पीछे पीछे उनका 4 वर्षीय पौत्र भुविक चोपड़ा भी उनके साथ खेतो में आ गया और बालसुलभ स्वभावनुसार खेलते खेलते एक निर्माणाधीन मकान के अंदर चला गया, तभी अचानक वहां घात लगाए तेंदुए ने पोते भुविक पर हमला कर दिया, जिससे भुविक बुरी तरह से घायल होकर चिल्लाने लगा, उसकी आवाज सुनकर उसके दादा दयाकृष्ण चोपड़ा तेजी से जब वहां पहुंचे तो तेंदुआ औरआक्रामक हो गया और उसने दयाकृष्ण पर भी हमला कर दिया, उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए किसी तरह अपने पोते को तेंदुए के हमले से बचाया, पर स्वयं वह उसके हिंसक हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनका चीख पुकार सुनकर उनके परिवार वाले व आसपास के लोग वहां आ गए, जिससे तेंदुआ दोनों को गंभीर रूप से घायल घायल करता हुआ भाग गया।
लोगों ने जब बुरी तरह घायल दयाकृष्ण चोपड़ा व पोते भुविक को देखा तो हल्दूचौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एमरजेंसी सेवा से परिजनों द्वारा हल्द्वानी ले जाया गया।
सूचना मिलते ही हल्दूचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह ने वन विभाग के रेंजर सीएसअधिकारी को सूचना दी , सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है ।
हल्दूचौड़ जैसे आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए के आगमन व हिंसक होकर गंभीर रूप से लोगों को घायल करने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब जंगली जानवर दोपहर में भी क्षेत्र में आ रहे है तो भविष्य में भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है जिसका पूर्ण जिम्मेदार वन विभाग होगा।

Ad