अति महत्वाकांक्षी होना भी कभी रिश्तो में दरार आने का कारण बन जाता है कभी पति अपना सारा परिवार छोड़कर पैसा कमाने के लिए विदेश में निकल जाता है कभी पत्नी अपनी चाहतों के आगे भरे पूरे परिवार को लात मार देती है
रिश्तो में एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना बहुत मायने रखता है जिससे कि रिश्ते मजबूत होते हैं किंतु कुछ लोग रिश्तो से ज्यादा अपने महत्वाकांक्षाओं को अहमियत देते हैं ऐसी ही एक घटना आगरा में हुई जहां न्यू महानगर आगरा की रहने वाली पत्नी की सियासत में आगे बढ़ने की चाह हंसते खेलते परिवार को टूटने की कगार पर ले आई महिला की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी जिससे कि एक 6 वर्ष का बेटा भी है किंतु पिछले लगभग 2 वर्ष से पत्नी द्वारा सियासत में कदम बढ़ाए जाने से मियां बीवी के रिश्ते चटकने लगे जब पति ने औरों के साथ जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर्स लगे हुए देखे तो यह उसकी आंखों को अच्छा नहीं लगा और उसने पत्नी को मना करने का प्रयास किया किंतु सियासत का नशा चढ़ी पत्नी मायके जाकर बैठ गई और फिर भी उसने सियासत का दामन नहीं छोड़ा जगह-जगह मीटिंग में जाना देर रात घर लौटना इससे पति के सब्र का बांध टूट गया और उसने साफ शब्दों में कह दिया या तो राजनीति छोड़ो या मुझे तलाक देकर मुझे छोड़ कर चली जाओ यह सुनकर पत्नी अपने मायके जाकर बैठ गई और मामला पुलिस और अदालत की चौखट तक चला गया।
पति-पत्नी की काउंसलिंग कर रहे अमित गौड ने बताया कि पति को पत्नी का राजनीति में रात दिन सक्रिय होना पसंद नहीं है जबकि पत्नी का कहना है कि वह राजनीति के जरिए आगे अपना कैरियर बनाना चाहती है, जबकि पति उसे घरेलू बना कर रखना चाहता है, जिसके चलते दोनों अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल परामर्श केंद्र द्वारा लगातार दोनों को समझाने की कोशिश की जा रही है और कहा जा रहा है कि पति और पत्नी एक दूसरे के की भावनाओं का आदर करें और साथ रहते हुए जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला ले जिससे उनका भरा-पुरा परिवार भी टूटने से बच जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें