ख़बर शेयर करें -

कर्ज का मकड़जाल इतना उलझन भरा होता है की आदमी ज्यों-ज्यों  इससे निकलने की कोशिश करता है त्यों-त्यों उसमें और अधिक फंसता चला जाता है और कभी-कभी तो यह जाल इतना खतरनाक होता है की आम इंसान इसमें फंसी मक्खी की तरह छटपटा कर अपनी जान दे देता है

ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा की है जहां एक युवक अपनी शादी में लिया कर्ज न चुका पानी के कारण फंदे पर लटक गया और आखिर भी उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा के फतेह उल्लाहगंज वार्ड नंबर पांच निवासी 38 वर्षीय अजय ने 25 जून की रात फांसी लगा ली परिजन उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए जहां रविवार 30 जून को रात में उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार अजय ने 4 वर्ष पूर्व अपनी शादी में कर्ज ले लिया था इसी बीच उसकी दो बेटियां भी हो गई किंतु अजय कर्ज न चुका पाया कर्ज चुकाने के लिए वह कमेटी भी चलाया करता था किंतु फिर भी  कर्ज न चुका पाने के कारण तथा कर्ज देने वालों के द्वारा लगातार तकादा किये जाने से मानसिक रूप से वह बहुत परेशान था जिसका उसे एक ही हल समझ में आया और उसने अपने गले में फंदा डालकर लटक गया परिजनों द्वारा समय रहते उसे उतार कर मुरादाबाद में इलाज कराया गया जहां उसकी हालत में सुधार न होने के कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया जहां रविवार को उसकी इहलीला समाप्त हो गई।

आपको बता दें कि अजय मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसके परिवार में उसकी पत्नी बबिता और दो बेटियां हैं। 25 जून की रात परिवार वालों ने अजय को घर के कमरे में फंदे पर लटका देखा तो परिवार वालों ने अजय को तुरंत फंदे से उतारकर मुरादाबाद के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद 29  जून को उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

 

 

 

Sources I M

Ad