ख़बर शेयर करें -

तस्करी करने वाले तस्करी करने के ऐसे ऐसे तरीके निकालते हैं कि दांतों तले उंगली दाब ली जाए इसी प्रकार इन शराब तस्करों ने शराब  तस्करी के ऐसे तरीके ढूंढे की पुलिस पकड़ ना पाए लेकिन पुलिस भी इतनी चालाक कि आखिर शराब तस्करों को पकड़ ही लिया

घटना बिहार के बेतिया की है जहां तरबूजों के अंदर तस्करों ने शराब छुपा कर रख दी तथा पिकअप वैन पर लादकर शराब तस्करी को अंजाम देने का कोशिश की। हालांकि तस्करों की चालाकी ना कामयाब रही। बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक पिकअप वैन में तरबूज में शराब छुपा कर ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं 800 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त भी किया है।मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश खिरकिया से बिहार के बेतिया में शराब की तस्करी करने के लिए तरबूज के अंदर अंग्रेजी शराब कि पेटी छुपाकर पिकअप वैन से लादकर ले जा रहे थे इसी दौरान धनहा चेक पोस्ट पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने जब पिकअप वैन को रोकना चाहा तो पिकअप वैन आगे की तरह तेज गति से बढ़ता गया। जब पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को आगे से जाकर रुकवा दिया और जब जांच की तो पिकअप के अंदर तरबूज रखे हुए थे हालांकि पुलिस को पिकअप वैन पर लदे तरबूज पर शक हुआ। पुलिस ने तरबूज को हठाकर देखा और उसे हटाना शुरू किया तो तरबूज के अंदर शराब छुपाई गई थी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Ad