ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल

बीते दिवस बनभूलपुरा में हुई हिंसक वारदात के चलते क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शहर को पांच सुपर जोन में बांटते हुए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

एपी वाजपेई महाप्रबंधक कुमायूं मंडल विकास निगम को सुपर जोन एक का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है सुपर जोन एक में ताज चौराहा किदवई नगर चोर गलिया रोड लाइन नंबर 17 से मुजाहिद चौक तक का इलाका रहेगा

सुपर जोन दो के लिए प्रमोद कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को गांधीनगर क्षेत्र और इंदिरा नगर क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

सुपर जोन 3 मंगल पढ़ाव मेडिकल मंडी गोरा पड़ाव सुशीला तिवारी अस्पताल तथा मोर्चरी तक के लिए तुषार सैनी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

थाना काठगोदाम गोलापार तिराहे से बागजाला गोलापार तिराहे से नैनीताल अर्बन तिराहा एवं राजपुर क्षेत्र को सुपर जोन 4 मानते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट धारी कृष्णनाथ गोस्वामी को तथा सुपर जोन 5 के लिए जिसके अंतर्गत नैनीताल अर्बन तिराहा से चक्रीय क्रम में मुखानी चौराहा सुशीला तिवारी से लेकर बेलबाबा तक का क्षेत्र निर्धारित किया गया है उप जिला मजिस्ट्रेट कोश्या कुटौली बिपिन चंद्र पंत को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

वही संपूर्ण नगर क्षेत्र के लिए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को तथा संपूर्ण परगना के लिए परितोष वर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Ad