ख़बर शेयर करें -

i mage sources Google

दानापुर लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में अर्धरात्रि के बाद लगी से हड़कंप मच गया जिसके कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं

आपको बता दे कि घटना दानापुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन की है जहां आरा बिहिया स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले कारी साथ स्टेशन के पास इस ट्रेन के एसी कोच एम 9 में मंगलवार अर्धरात्रि के बाद आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि रेलवे के उच्च अधिकारियों को दानापुर से ट्रेन चलने के बाद रास्ते में आरा बिहिया के बीच में ट्रेन के एसी कोच में आग लगने की सूचना मिली है अधिकारियों को आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को लूप लाइन में ले लिया गया और ट्रेन की आग को आनन फानन में बुझा लिया गया फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है

ट्रेन में आग लगने कि इस घटना के कारण एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है इसमें ट्रेन नंबर 22914 हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं ।

सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे दानापुर के डीआरएम ने कहा कि उन्हें रात में लगभग 12.30 से 12.45 बजे सूचना मिली थी. कि जब ट्रेन कारीसाथ पार कर रही थी तो हमारे रेल स्टाफ ने देखा कि एक बोगी से आग की लपटे निकल रही हैं जिस पर रेल स्टाफ ने तुरंत इसकी जानकारी गार्ड को दी आगे जाकर ट्रेन को रोक कर बोगी को आइसोलेट किया गया और आग से घिरी दोनों बोगियों को अलग-अलग कर दिया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सहायता से पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया गया. डीआरएम ने बताया कि जिन बोगियों में आग लगी है उनमें कोई भी यात्री मौजूद नहीं था क्योंकि इसमें कोई भी रिजर्वेशन नहीं था

डीआरएम ने बताया कि 27 मार्च को 5 घंटे तक मार्ग बाधित रहने के बाद रेल परिचालन अप और डाउन दोनों लाइनों पर यथावत कर दिया गया है

 

Ad